Monday, October 13, 2008

अदब की जमीन अलीगढ़ में शायरों की महफिल हुई तो सुनने वाले वाह-वाह कर उठे। रुही जुबेरी के घर पर दिल्ली के अलावा कई अन्य शहरों के अशआर तराशों ने शिरकत की।
उस्ताद शायर असीर ने कहा
मोहब्बत भी गवारा है न अब करते मोहब्बत भी
मुझे जीने नहीं देते मुझे मरने नहीं देते
बाबर इलियास ने कहा-
बहुत से लोग हैं जिनकी कोई कीमत नहीं लेकिन
अजब खुशफहम हैं बिकने को बाजारों में आते हैं
दानिश मारहरवी ने फरमाया
पहले तुम खुद को मेरे कद के बराबर कर लो
फिर मेरी बात से भरपूर अदावत करना
नसीम नूरी ने कहा कि
सकून पा न सकोगे मुझे भुलाने में
ये आग और भड़क जाएगी बुझाने से
जमाल बरनी ने कहा
दिन में वो माहताब सी सूरत, आफताबी जलाल रातों में
शबनम नसीम
आप जैसा कोई हो हम नशीं, फिर जरूरत हमें दुश्मनों की नहीं
राशिदा बाकी हया ने कहा
ये और बात कि दरिया है उसकी आँखों में
तमाम उम्र ही जिसने सराब देखें हैं

Friday, October 10, 2008

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं
मेरी कोशिश है ये सूरत बदलनी चाहिए
मेरे सीने में न सही तेरे सीने में सही
हो कहीं भी मगर आग जलनी चाहिए

-दुष्यंत कुमार